गयाजी, जून 16 -- बिहार के विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद इलाके के प्राचीन सूर्यकुंड की मछलियां मर रहीं हैं। दो-तीन दिनों में धार्मिक महत्व वाले इस तालाब की हजारों मछलियां मर चुकी हैं। भीषण गर्मी और गंदा पानी के कारण मछलियों के मरने का सिलसिला सोमवार को जारी रही। सोमवार की सुबह सूर्यकुंड में सैकड़ों मरीं मछलियां पानी के ऊपर दिखीं। जिंदा मछलियां भी पानी के अंदर रहने की जगह ऊपर तैरती मिलीं। जिंदा मछलियों की स्थिति भी अच्छी नहीं लग रही है। नगर निगम के सफाईकर्मी मरीं मछलियों को पानी से निकाल रहे हैं। अब मरीं मछलियों की दुर्गंध फैल रही हैं। मछलियों की मरने की ओर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है। मरने का सिलसिला नहीं थमा तो अगले दो-तीन दिनों में प्राचीन सूर्यकुंड मछली विहीन हो जाएगा। यह भी पढ़ें- बेटी को बंधक बना वकील के घर साढ़े आठ लाख की लूट, शादी के जेवर ...