मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीते 28 अगस्त को गयाजी के आंती थाना के बेरई गांव निवासी उमेश शर्मा की पत्नी मीना देवी की गांव के ही दारू-ताड़ी धंधेबाजों ने हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। मृतका के बेटी को बेरहमी से पीटा गया। वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। बढ़ई विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.हेम नारायण विश्वकर्मा ने सरकार से हत्यारों के विरुद्ध कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा देने की मांग की है। साथ ही मृतका के परिजनों को Rs.25 लाख मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...