गया, अगस्त 13 -- गयाजी की दीपशिखा स्वतंत्रता दिवस समारोह में होगी विशेष अतिथि -फोटो गया जी, हिन्दुस्तान संवाददाता। लक्खीबाग मानपुर कॉलोनी के रहने वाले संतोष सिंह की पुत्री दीपशिखा को इस बार लाल किले पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि शामिल होने का गौरव प्राप्त होगा। यह पूरे गयाजी और बिहार के लिए गर्व का क्षण होगा। दीपशिखा को यह सम्मान प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना के तहत मिला है। इस योजना के तहत उन्हें 3 लाख रुपये की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय लोकतंत्र में आधी आबादी नामक पुस्तक का लेखन किया जो भारतीय राजनीति में महिलाओं की स्थिति पर केंद्रित है। इस पुस्तक का विमोचन इसी वर्ष फरवरी माह में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री...