पटना, जुलाई 26 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने गयाजी और दरभंगा में दुष्कर्म की घटना की निंदा की है। उन्होंने इन घटनाओं को वीभत्स बताया है। उन्होंने शनिवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों के मन से कानून और पुलिस का भय समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोषियों को सजा दिलाने की लड़ाई लड़ेगी। हम पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ उनके संघर्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बढ़ते अपराध से महिलाएं, किसान, युवा, व्यवसायी सभी बेहाल हो चुके हैं। एनडीए सरकार ने अपराधियों के हाथों राज्य को गिरवी रख दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार सदन के अंदर भी गुंडाराज स्थापित कर रही है। बाहर जनता अपराधियों के भरोसे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...