गया, अक्टूबर 18 -- धनतेरस के साथ ही रोशनी के महापर्व दीपावली की शुरुआत हो गई। पिछले साल के मुकाबले इस बार धनतेरस पर बाजार में अधिक रौनक रही। शनिवार सुबह से खरीदारी शुरू हुई लेकिन, शाम के बाद शहरवासियों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी। टावर चौक व केपी रोड का इलाका तो लोगों की भीड़ से दोपहर बाद से लेकर देर रात तक पटा रहा। शाम में भीड़ ऐसी रही कि केपी रोड, टावर चौक, बर्तन टोली, लहेरिया रोड, सराय रोड, अबू सलेह रोड बजाजा रोड व सर्राफा बाजार में पैदल चलने में दिक्कत हुई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीदारी की।करीब 220 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। करीब 50 फीसदी सेल तो वाहनों की बिक्री से हुई। जीएसटी घटने के बाद कार व बाइक की मांग अधिक रही। पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी बिक्री अधिक रही। सबसे बढ़िया रहा कार और बाइक का बाजार जीएस...