नवादा, नवम्बर 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिला मंगलवार को गया, नालन्दा व जमुई जिले से अधिक प्रदूषित रहा। मंगलवार को एक्यूआई 141 पर पहुंच गया। नवादा जिला में इस सीजन का सबसे अधिक प्रदूषण भरा दिन मंगलवार रहा। स्थिति धीरे-धीरे गंभीर होती जा रही है। सुबह और शाम को परेशानी चरम पर रह रही है। इस मौसम में पहली बार नवादा जिले की वायु गुणवत्ता सबसे खराब स्तर पर अस्वस्थ्यकर श्रेणी तक पहुंच गई है। यह चिंताजनक रूप से गया, नालन्दा और जमुई जैसे पड़ोसी जिलों से भी अधिक प्रदूषित रहा। गया जिले का एक्यूआई मंगलवार को 132, नालन्दा जिले का एक्यूआई 109 तथा जमुई जिले में एक्यूआई 137 तक रहा। यानी आसपास के सभी जिलों से नवादा की हवा अधिक जहरीली बनी रही। इसने जिले के निवासियों की सांसों पर संकट खड़ा कर दिया है। नवादा में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़...