छपरा, अप्रैल 23 -- कश्मीर की स्थिति को लेकर सेवा के जवानों अधिकारियों के परिजन आशंकित टेलीविजन व सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं जवानों के परिजन छपरा, नगर प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलाम में आतंकी हमले के बाद सारण में भी जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। मन में गम व गुस्सा है। मुंहतोड़ करवाई की भी मांग उठी है। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने ही निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसायीं। सारण के काफी संख्या में लोग भारतीय सेवा व अर्धसैनिक बल में कार्यरत हैं। उनके परिजनों में भी घटना के बाद आक्रोश देखा जा रहा है। परिजन इस बात से आशंकित हैं कि कहीं फिर दोबारा कश्मीर में पहले जैसी स्थिति न हो जाए। रिविलगंज गंज के रहने वाले एक सैनिक की पत्नी शोभा देवी ने कहा कि उनके पति कश्मीर बॉर्डर पर तैनात हैं। जब से हमले की बात टीवी के माध्यम...