जौनपुर, अप्रैल 24 -- जौनपुर, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जिले के लोगों में आतंकियों के प्रति काफी गुस्सा है। बुधवार को जगह जगह विरोध प्रदर्शन करके आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। स्कूलों में बच्चों, शिक्षकों ने कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। सभी ने इस घटना की निंदा की। जौनपुर में राष्ट्रवीर सेना के जिलाध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आतंकी हमले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। कहा कि पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की धर्म के आधार पर की गई हत्या ने भारतीय हिंदू समाज के विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है। कार्यकर्ताओं ने आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा...