मेरठ, सितम्बर 8 -- गम और गुस्से के बीच रविवार को बॉबी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शनिवार देर रात गणेश विसर्जन यात्रा से वापस लौटते समय बॉबी की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद चाकुओं से गोदकर बॉबी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार दोपहर बॉबी का शव घर लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। एसपी देहात और कई थानों की फोर्स मौके पर डटी रही। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। मोहल्ला चौकी चमारान निवासी बॉबी पुत्र नरेश की शनिवार देर रात दौराला रोड पर सत्संग भवन के पास चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। बॉबी, गणेश विसर्जन यात्रा से अपने घर लौट रहा था। मोहल्ले के युवक विशाल को कुछ युवकों ने कीचड़ म...