आरा, जनवरी 24 -- -महुली गंगा घाट पर शनिवार की सुबह राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार -बड़े बेटे ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि, तो छलक पड़ीं सभी की आंखें -शहीद का पार्थिव शरीर आते ही घर में मची चीख-पुकार, गांव का माहौल हुआ गमगीन -डोडा के खन्नी टॉप के पास सेना का वाहन गहरी खाई में गिरने से जवान वीरगति को प्राप्त आरा/बड़हरा, हिन्दुस्तान संवाददाता जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सड़क हादसे में शहीद सैनिक हरेराम कुंवर को गम और गर्व के बीच नम आंखों से आखरी विदाई दी गई। महुली गंगा घाट पर शनिवार की सुबह राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे 11 वर्षीय प्रियांशु कुमार की ओर से शहीद पिता को मुखाग्नि दी गई। इससे पहले पिता इंद्रदेव कुंवर ने श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया। छोटे बेटे की ओर से भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और...