बोकारो, मई 23 -- विधायक उमाकांत रजक गुरूवार को बीडीओ चंदनकियारी अजय कुमार वर्मा,सीओ रवि कुमार आनंद,कार्यपालक दंडाधिकारी जया कुमारी के साथ गम्हारिया गांव पहुंचे जहां जिला परिषद कार्यालय के सहायक दिनेश दास,उनकी मां समेत अन्य परिजनों के साथ साथ मृतक शांति देवी के परिजनों से मिलकर ढ़ांढ़स बंधाया । शोक संतप्त परिवार को हर संभव जिला प्रशासन,सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही जब जैसा सहयोग की जरूरत महसूस हो करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में विधायक ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है । प्रभु संकट की इस घड़ी में मृतक के आश्रितों को पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करे । विधायक ने कहा कि समाज के लोग सवाधानी बरतने का काम करें जब भी गांव देहात में लोग तालाब,कुंए के पास पहुंचे अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखने का काम करे...