आदित्यपुर, जुलाई 30 -- गम्हरिया, संवाददाता। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधर रही है। स्वास्थ्य केंद्रों में कहीं दवा और चिकित्सक नहीं हैं तो कहीं दवा है तो जांच के लिए उपकरण नहीं हैं। अब हालत यह है कि मरीजों को इलाज की बजाए रेफर किया जा रहा है। इसकी एक बानगी है गम्हरिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। यहां सर्पदंश की दवा एंटी वेनम तो है पर जांच की व्यवस्था नहीं होने के कारण इलाज नहीं होता। मरीजों को सिर्फ रेफर किया जाता है। पांच लाख की आबादी पर स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी वेनम इंजेक्शन भड़े पड़े हैं। लेकिन, कंप्लीट सपोर्ट सिस्टम और जांचकर्मी नहीं होने से इंजेक्शन की फाइलें धूल फांक रही हैं। सर्पदंश के मरीजों के पहुंचने पर इलाज की बजाए उन्हें रेफर किया जा रहा है। वहीं, कुछ मरीज सीधे सरायकेला अथवा ज...