आदित्यपुर, अक्टूबर 30 -- गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित सरकारी राशन गोदाम में मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे लगी आग में एजीएम अभिषेक हाजरा और ट्रांसपोर्टर राजू सेनापति गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को टाटा मेन अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों 70 से 80 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं।घटना के बाद प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। अस्पताल में अधिकारियों ने घायलों की स्थिति की जानकारी ली। वहीं, आग के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। पत्नी नित्या हाजरा का दर्द - "राजनीति चमकाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे कुछ लोग" अभिषेक हाजरा की पत्नी नित्या हाजरा ने कहा कि "जब मेरे पति जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, तब कुछ लोग राजनीति चमकाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। जांच निष्पक्ष होनी चाहिए, लेकिन बिना सच्चाई जाने किसी पर लांछन लगाना ...