दुमका, दिसम्बर 3 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के रानीघाघर पंचायत अंतर्गत गम्हरिया मौजा में सहकारिता विभाग द्वारा लाखों रुपये की विभिन्न योजनाओं के बीच लाखों रुपये की लागत से निर्मित लैम्पस क्रय केंद्र सह गोदाम आज अनुपयोगिता का प्रतीक बनकर खड़ा है। भवन बनकर लगभग सात वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन इसका उपयोग एक दिन भी नहीं हुआ। निर्माण के समय ही चयनित स्थान को लेकर सवाल उठे थे, पर विभागीय अधिकारियों व संवेदक की जल्दबाजी में इसे पतित जमीन पर, गांव से दूर सुनसान जगह पर बना दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2018-19 में यह भवन पूरी तरह तैयार हो गया था। उद्देश्य था कि किसानों से धान-उड़द जैसी फसलों की खरीद यहीं से की जाए, जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिले। भवन उपलब्ध होने के बावजूद पुराने क्रय केंद्र में ही संचालन होता रहा और नया भवन धूल फांकता रह...