सीवान, अक्टूबर 8 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के गम्हरिया बाजार स्थित बाबा बालू ब्रम्ह के स्थान पर प्रति वर्ष आश्विन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी क़ो मेला लगता है। इस साल भी मेला को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है। मंगलवार को धूमधाम से यहां मेले का आयोजन होगा। प्रतिवर्ष आश्विन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी क़ो यहां मेला लगता है। क्षेत्र के लोगों में आस्था है, कि बाबा बालू ब्रह्म स्थान पर मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है। इस मेले में स्थानीय स्तर पर दर्जनों गांवो के लोग सम्मिलित होते है। अखाड़ा नंबर एक के मुख्य अनुग्यप्तिधारी धन्नंजय ओझा ने बताया कि बालू ब्रह्म स्थान पर मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है। मेले का जुलूस गाजा-बाजा के साथ ब्रह्म स्थान पर आता है, फिर पूजा पाठ किया जाता है। आयोजकों द्वारा भोजपुरी लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन भी कराया जाता रहा ह...