सराईकेला, दिसम्बर 9 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां विधानसभा क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बांधडीह पंचायत के हरदोला और चापड़ा गांव के बीच खरकई नदी पर लगभग 12.54 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण होगा। जिसका शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने किया। मौके पर गागराई ने कहा कि पुल निर्माण से निश्चित रूप से कनेक्टिविटी बेहतर होती है। वे नदियों, घाटियों, या अन्य बाधाओं के ऊपर से आवागमन को आसान बनाते हैं। परिवहन को सुव्यवस्थित करते हैं, दूरियों को कम करते हैं और आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हैं। झारखंड में नए औद्योगिक गलियारे और कई पुलों का निर्माण अपेक्षित है जिससे आवागमन और व्यापार दोनों सुगम होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में क्षेत्र की जनता से किए गए एक-एक वादे को पूरा किया जा रहा है और करीब दो दशक पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है।...