भभुआ, सितम्बर 6 -- पंचायत के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद भी नहीं बन सकी नाली बारिश होने पर गली से पार करना हो जाता है मुश्किल, रास्ते में हैं बिजली खंभा (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के गम्हरिया गांव के लोग बदहाल गली और जलजमाव की समस्या से परेशान हैं। कुछ दूर तक गली का निर्माण हुआ है, लेकिन नाली नहीं बनाई जा सकी है। सूखे के मौसम में भी रास्ते में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। तब दाएं-बाएं और आर-पगार से होकर निकल जाते हैं। लेकिन, बरसात के इस मौसम में परेशानी बढ़ जाती है। गली में नाली निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई, पर समस्या का समाधान नहीं हो सका। ग्रामीण नंदन सिंह, शिवचरण कुशवाहा, पप्पू कुमार, पप्पू सिंह, संतोष सिंह, बबलु, विजय बताते हैं कि इस गांव में करीब 1000 आबादी...