आदित्यपुर, अगस्त 17 -- गम्हरिया। स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र में कई कायर्क्रमों का आयोजन किया गया। सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों समेत शैक्षणिक संस्थानों में झंडोत्तोलन कर राष्ट्र को सलामी दी गयी। गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में सीओ सह बीडीओ प्रवीण कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी, सुनील कुमार चौधरी समेत काफी संख्या में पदाधिकारी, कर्मचारी एवं समाजसेवी उपस्थित थे। तहसील कचहरी में सीओ ने झंडोत्तोलन किया। गम्हरिया थाना परिसर में थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर काफी संख्या में गण्यमान लोग उपस्थित थे। आदित्यपुर के रिक्शा कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी दिवाकर झा ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंटक नेता जितेन्द्र मिश्रा, लाल बाबू सरदार, खरीद सरदार, राजेश लाहा...