आदित्यपुर, अक्टूबर 30 -- गम्हरिया, संवाददाता। सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित स्टेट फूड कॉरपोरेशन (एसएफसी) के गोदाम में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गयी। अगलगी में स्टॉक किया गया लाखों रुपये का खाद्यान्न जलकर खाक हो गया। वहीं, बुझाने के दौरान गोदाम के सहायक प्रबंधक समेत दो लोग झुलस गये। दोनों को जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इधर, सुबह जब आदित्यपुर पुलिस पहुंची तो घटनास्थल से लाइटर एवं केरोसिन के डिब्बे मिले। गोदाम की छत की चार से अधिक स्टील कोरगेटेड शीट भी खुलकर नीचे गिरी थी। खाद्यान्न के जलने का गंध पूरे क्षेत्र में फैला हुआ था। बताया जाता है कि सुबह करीब पौने सात बजे जब घटना की सूचना मिली तो आदित्यपुर पुलिस हरकत में आयी। इसके बाद अग्निशामक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी, पर तब तक आग...