आदित्यपुर, अगस्त 1 -- गम्हरिया। टाटा-कांड्रा मार्ग के टाटा स्टील मोड़ (उषा मोड़) से टाटा स्टील कंपनी की ओर जाने वाली सड़क के धंस जाने से आवागमन खतरनाक हो गया है। इस क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। बीते चार दिनों से इस स्थान पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। बताया गया कि बारिश के दौरान गड्ढे में पानी भर जाने से उसकी गहराई और स्थिति का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे विशेषकर दोपहिया और हल्के वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। कई वाहन अनजाने में गड्ढे में गिर चुके हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं सामने आई हैं। बताया गया कि करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस सड़क से टाटा स्टील समेत अन्य छोटी-बड़ी कंपनियों में प्रतिदिन हजारों कर्मचारी गुजरते हैं। यह सड़क जियाडा के अधीन है। इसकी मरम्मत की व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों में आ...