आदित्यपुर, नवम्बर 7 -- गम्हरिया। आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या एक की पूर्व पार्षद कुंती महतो एवं आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश्वर महतो ने अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है। ज्ञापन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय से धीरेन कालिंदी के घर तक एवं दिलीप महतो के घर से महेश्वर महतो के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण समेत अन्य मांगों से अवगत कराया है। महतो ने बताया कि अपर नगर आयुक्त ने निर्माण का सकारात्मक आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अमित महतो, सुमित महतो, अपीन चंद महतो, दिलीप महतो, रीना देवी, प्रमिला देवी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...