जमशेदपुर, जुलाई 16 -- फुट ओवरब्रिज विस्तार के बाद रेलवे जोन से हुआ आदेश हाई टेंशन तार बदलने से ट्रेनों के परिचालन में सहूलियत जमशेदपुर वरीय संवाददाता गम्हरिया, बृजराजनगर एवं कांड्रा स्टेशन के बीच हाई टेंशन तार बदलेगा। फुट ओवरब्रिज विस्तार के बाद यह दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है। इससे ट्रेनों के परिचालन और स्पीड बढ़ाने में भी सहूलियत होगी। बताया जाता है कि, चक्रधरपुर मंडल रेलवे परिचालन सिस्टम में सुधार की कवायद शुरू है। इससे टाटानगर से झारसुगुड़ा व टाटानगर से खड़गपुर तक लाइन के साथ सिग्नल एवं प्वाइंट की निरंतर जांच हो रही है ताकि, हावड़ा-मुंबई मार्ग में ट्रेनों को 120-130 किमी स्पीड से चलाया जा सके। वहीं, सुरक्षित व समयबद्ध परिचालन के लक्ष्य को पा सके। दूसरी ओर लाइन एवं यार्ड का विस्तार किया जा रहा है। जानकार बताते हैं कि, रेलवे ...