हजारीबाग, मई 27 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक पुलिस किसी बड़े मामले की उद्भेदन को लेकर रेस है। मिली जानकारी के अनुसार 25 मई को चरही से एक युवक को गिरफ्तार कर गुप्त ठिकाने पर पुलिस रखे हुए है। गिरफ्तार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखा गांव का रहने वाला है। गिरफ्तारी की सूचना पर उसके परिजन चरही थाना पहुंचे तो वहां युवक की स्कूटी खड़ी मिली। परिजन जब उससे मिलना चाहा तो उन्हें यह बोलकर टाल दिया कि उसे कटकमदाग थाना ले जाया गया है। परिजन रात करीब 10 बजे कटकमदाग पहुंचे तो वहां युवक की दूसरी बाइक खड़ी मिली। वहां जब मिलने की बात बोले तो वहां पर मिलने की बात बोलकर नहीं मिलने दिया गया। परिजन। सोमवार 26 मई को गिरफ्तार यवक को इचाक थाना लाया गया।जिससे मिलने दबाव बनाया तो उनलोगों को डाट डफटकर खदेड़ दिया गया। इधर सोमवार को इचाक के आसिया गांव से भी एक युवक को गिरफ्...