अयोध्या, अक्टूबर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल में गभीरावस्था में रेफर होने के बाद एक मरीज के परिजनों ने एम्बुलेंस न मिलने का आरोप लगाया। तीमारदारों का कहना था कि लगातार 108 पर काल करने के बाद एम्बुलेंस नहीं आयी। मरीज को प्राईवेट एम्बुलेंस से लेकर मेडिकल कालेज गए, जहां उसकी मौत हो गई। इससे पहले संदिग्धवस्था में बीमार एक परिवार के तीन सदस्य जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे। यहां इलाज के दौरान एक मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतको की संख्या दो हो गई। बीमार एक चार महीने उम्र के बच्चे का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्राम प्रधान मो नफीक ने बताया कि हैदरगंज क्षेत्र के गौहानी के रहने वाले मो अल्ताफ उम्र 22 वर्ष अपनी ससुराल बीकापुर आए थे। यहां रात में पूरे परिवार ने भोजन किया। सुबह तीन की तब्यत अचानक काफी खराब हो गई। जिन्हें जिला अस्पताल मे...