मैनपुरी, अप्रैल 10 -- रिश्तेदारी में बच्चे की मौत की गमी में भाग लेकर मैनपुरी वापस लौट रहे दो बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक की टक्कर से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से भाग रहे ट्रक और चालक को पकड़ लिया गया। हादसा मैनपुरी करहल मार्ग पर कीरतपुर पुलिस चौकी के सामने हुआ। सूचना पाकर एसपी सिटी, सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे की है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम महिगवां तथा हाल निवासी राजीव गांधीनगर मैनपुरी 48 वर्षीय देवेंद्र प्रजापति पुत्र विद्याराम प्रजापति अपने दोस्त कोतवाली क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी अजेंद्र उर्फ टीटी पुत्र सियाराम यादव के साथ दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर में गए थे। जहां एक बच्चे की मौत हो गई थी। गमी में शामिल होने के बाद दोनों बाइक से मैन...