एटा, नवम्बर 13 -- भांजे की मौत की सूचना पर परिवार गमी में शामिल होने गया। इसी का फायदा उठाकर चोर घर में घुस आए और लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। मामले में पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के किला रोड थाने के पीछे निवासी मानसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि टूंडला में भांजे की मौत हो गई थी। भांजे की मौत के बाद वह 11 नवंबर को परिवार के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए टूंडला गए थे। रात में चोरों ने मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस गए। घर में घुसकर अलमारी का लॉक तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। अगले दिन घर पहुंचने पर दरवाजा टूटा हुआ मिला। कमरे में सामान बिखरा हुआ था। मामले की जानकारी गृहस्वामी ने पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में आरोपियों के विर...