अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के बौनेर के पास सोमवार को गमी में शामिल होने आई हाथरस की वृद्धा की हादसे में मौत हो गई। वह बहनोई की मौत पर बेटे संग अलीगढ़ आई थीं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव भटीकरा निवासी हरदेवी (55) पत्नी छोटेलाल के बहनोई की नगला पूसा में सोमवार को मौत हो गई थी। हरदेवी अपने बेटे जितेन्द्र के साथ गमी में शामिल होने आई थीं। शाम को वापस लौटते समय वह बौनेर बिजली घर के पास वाहन का इंतजार कर रही थीं। तभी पीछे से आ रही स्कूटी ने टक्कर मार दी। हरदेवी सड़क पर गिर गईं और सिर में चोट लगने पर अचेत हो गई। गंभीर हालत में परिजनों ने उन्हें दीनदयाल अस्पताल में भर्ती करा दिया। मंगलवार को उपचार के दौरान हरदेवी ने दम तोड़ दिया। म...