मैनपुरी, सितम्बर 2 -- नगर के मोहल्ला गाड़ीवान स्थित प्राचीन मां गमा देवी मंदिर में आगामी शारदीय नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मां गमा देवी मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी सेवा समिति के पदाधिकारियों की बैठक कमेटी के संरक्षक डा. सुमंत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। संरक्षक डॉ संजीव मिश्रा वैद्य ने बताया कि इस बार शारदीय नवरात्र महा महोत्सव का आयोजन 22 सितंबर से शुरू होकर एक अक्टूबर तक चलेगा। कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ने कहा कि मां गमा देवी मंदिर पर माता के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस बात का ध्यान रखा जाए। नवरात्र के अवसर पर मंदिर में नित्य विधि विधान से दुर्गा सप्तसती का पाठ, शाम के समय भजन कीर्तन, नित्य महा आरती, हवन, प्रसाद वितरण आदि का आयोजन बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंदिर कमेटी के द्...