गिरडीह, जनवरी 16 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। नवडीहा ओपी क्षेत्र के चिलगा पंचायत अंतर्गत ग्राम गम्हरिया में आयोजित सिंटू सेन क्रिकेट ट्रॉफी का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा नेता सुभम कुमार, कमेटी के सचिव टिकैत दास, गजाधर सिंह व जितेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, खेल प्रेमी एवं युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। भाजपा नेता सुभम कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उन्हें सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं। कमेटी के सचिव टिकैत दास ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रत...