सिमडेगा, सितम्बर 27 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विवेकानन्द शिशु विद्या मंदिर लचरागढ़ में गमला सजाओ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा छह से 10 तक छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 20 समूहों में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों पर पेंटिंग बनाई। जिसमें पर्यावरण संरक्षण उगता सूर्य, खिलते फूल, टावर पर लैंप और रोशनी, पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ जीवन, प्रकृति से प्रेम करो, जीवन को सुंदर बनाओ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहू ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में कला, सृजनात्मकता और पर्यावरण जागरूकता की भावना को बढ़ावा देती हैं। ऐसे आयोजन ब...