गिरडीह, जून 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने बुधवार के तेलोनारी पंचायत के गमतरिया और मोतीलेदा में संचालित दो क्रशरों की जांच पड़ताल की। जांचोपरांत क्रशर संचालन में भारी अनियमितता पाई गई है। सीओ ने संबंधित क्रशर संचालकों को शीघ्र अनियमितता को दूर करने की चेतावनी दी है। कहा कि बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में संचालित कई क्रशर संचालकों के पास कोई लिगल दस्तावेज नहीं है। बावजूद लोग क्रशर चला रहे हैं। उन्होंने अविलंब गड़बड़ी को दूर करने और क्रशर से संबंधित दस्तावेजों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। इसके पूर्व मुंडहरी, करमजोरा तथा भंडारीडीह क्रशरों की जांच के बाद कार्रवाई के सवाल पर सीओ ने कहा कि लोग दस्तावेज दिखा रहे हैं। कहा कि बुधवार को एक क्रशर संचालक द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है। अन्य लोगों के दस्तावेजों...