भभुआ, अक्टूबर 7 -- बिहार में भभुआ जिले के चकबंदी रोड में एक किराए के मकान की छत की कुंडी से रविवार की रात लटकर रहे युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया। मृतक 20 वर्षीय इंद्रदेव सिंह उर्फ बबलू अधौरा थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव निवासी उमेश यादव का पुत्र था। मृतक की मां गीता देवी ने भभुआ थाना में आवेदन देकर बेटे की हत्या कर उसके शव को कुंडी से लटका देने का आरोप चार लोगों पर लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में गीता ने कहा है कि उसके बेटे के पैर को गमछा से बांधा गया था। गले में साड़ी का फंदा लगा कुंडी से लटका दिया गया था। घटना के दौरान घर पर बबलू अकेले थे। वह अपने छोटे बेटे सूर्यदेव यादव के साथ सोनहन स्थित अपनी बहन के घर गई थी। उसके पिता उमेश यादव गांव पर थे। जब वह बहन के घर से रविवार की शाम छह बजे अपने किराए के मकान में लौटी तो कमरे से अधौरा के चोरपनि...