अररिया, सितम्बर 29 -- सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर-कौआचार पथ पर शनिवार की देर रात की घटना सुबह शव मिलने से फैली सनसनी, खवासपुर वार्ड आठ का था रहने वाला छानबीन में जुटी पुलिस, कहा शीघ्र हत्यारे की होगी गिरफ्तारी फारबिसगंज , निज संवाददाता। सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर- कौआचार पथ पर शनिवार की देर रात गला दबाकर एक 40 वर्षीय टेम्पो चालक की गमछे से गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यही नहीं हत्या कर उनका शव को एक धान की खेत में फेंक दिया। मृतक टेम्पो चालक बेचन सादा खवासपुर वार्ड संख्या आठ का रहने वाला था। वह टेंपो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। शनिवार की रात वह सवारी लेकर खवासपुर से कौवाचार गया था लेकिन घर नहीं लौटा। रविवार सुबह कौआचार रोड स्थित धार के पुल किनारे धान के खेत में उनका शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गां...