बाराबंकी, नवम्बर 6 -- रामसनेहीघाट। स्थानीय नगर पंचायत के बनी वार्ड में युवक की मौत गला कसने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने से मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का दायरा बढ़ाते हुये फॉरेंसिक रिपोर्ट व सर्विलांस के सहारे हत्यारों की तलाश में जुट गई है। खेत में मिला था शव, गले में अंगौछा कसने के निशान: बुधवार की सुबह नगर पंचायत के बनी वार्ड निवासी पेशकार (36) का शव घर से थोड़ी दूरी पर शिवकुमार रावत के खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ों के बीच मिला था। परिजनों के अनुसार, पेशकार मंगलवार की रात खाना खाकर पास में बने छप्परनुमा बंगले में सोने गए थे, लेकिन सुबह उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। मृतक के गले में गले में अंगौछा कसा हुआ था। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-प...