सिद्धार्थ, जुलाई 16 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अठकोनिया गांव में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति परिवार के साथ बैठा बातें कर रहा था। अचानक उठा और छत पर बने टिन के शेड में चला गया। वहां उसने गमछे से फंदा बना कर लटक कर जान दे दी। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अठकोनिया गांव निवासी मुर्तजा (45) पुत्र स्व. शमी मंगलवार की दोपहर परिवार के साथ घर के अंदर बैठा बातें कर रहा था। बात करते-करते उठ कर छत पर चला गया जहां एक टिन शेड पड़ा हुआ है। काफी देर तक नीचे नहीं उतरा तो परिवार के लोग ऊपर गए तो देखा कि वह फंदे के सहारे लटक रहा है। शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी तो मौके पर खुनुवा चौकी इंचार्ज सुधीर त्रिपाठी मय फोर्स पहुंच गए। शव ...