पटना, नवम्बर 20 -- Nitish Kumar Oath: नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में मुख्मयंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। नीतीश कुमार के ऐतिहासिक शपथ समारोह के दिन पटना में गांधी मैदान के पास उत्सव जैसा दृश्य नजर आया। नीतीश कुमार के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से पटना पहुंचे। शपथ के लिए बनाए गए मंच पर लोकगीतों की प्रस्तुति भी की गई है। शपथ शुरू होने से पहले यहां कई गीत-संगीत बजाए गए। एक खास बात यह भी कि गांधी मैदान के मंच से उद्घोषणा की जा रही थी कि गमछा हिलाकर अपने नेताओं का स्वागत और अभिवादन करें। इसके बाद नेता भी गमछा हिला कर अपनी खुशी का इजहार करते नजर आए। मंच पर नेता और दर्शक दीर्घा में बैठे लोग दोनों ही गमछा हिलाते नजर आ रहे थे। मनोज तिवारी समेत कई नेता गमछा हिलाते नजर आए। खुशी और जश्न के इस दृश्य के बीच कई लोग अलग-अलग लुक में भी...