बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- गमछा से गला दबा किसान की हत्या, लाश को जलाने का प्रयास पुलिस ने काशी बिगहा के धान के खेत से अधजली लाश किया बरामद थानाध्यक्ष ने कहा, मामला संदिग्ध, की जा रही है छानबीन फोटो 24 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम घर के बाहर बुधवार को शोकाकुल मृतक के परिजन। शेखपुरा/बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तेउस गांव के एक किसान की पुलिस ने अधजली लाश बरामद की है। मृतक तेउस गांव के ही 40 वर्षीय पप्पु महतो हैं। गले में गमछा लिपटा हुआ है। इतना ही नहीं लाश का एक हिस्सा जला हुआ है। पुलिस को काशी बिगहा गांव की नोनिया नदी के किनारे एक धान के खेत के मेढ़ पर से शव को बरामद किया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि पहले गमछा से गला दबाकर हत्या की गई और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को जलाने का प्रयास किया ...