मोतिहारी, जुलाई 6 -- बिहार के मोतिहारी में शिकारगंज चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी की गमछा से गला घोंट कर तथा चाकू से वार कर हत्या कर दी। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। मृतक विश्वनाथ साह (55) शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिरौना गांव का निवासी है। गला घोंटने के बाद चाकू से कई जगह वार भी कर दिया गया था। वह विगत कई वर्षों से उसी जगह पर किराना दुकान के साथ गल्ला का व्यवसाय करता था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक हमेशा की तरह वे घर से खाना खाने के बाद दुकान बंद कर सो गए थे। इसी क्रम में अपराधियों ने छत के रास्ते अन्दर प्रवेश कर गमछा से गला घोंट दिया फिर शरीर में कई जगह चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी। घटना की खबर मिलते ही शिकारगंज पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम क...