शामली, अप्रैल 19 -- होटल संचालक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को गांव ले जाकर गमगीम माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। जनपद बागपत के थाना दोघट के गांव टीकरी निवसी वीर सिंह का पुत्र विश्वेन्द्र राठी नगर ने गांव मलकपुर निवासी वैसर से दो वर्ष पूर्व दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नानूपुरी गेट के समीप उसका होटल किराए पर लिया था। जिसे विश्वेन्द्र मून लाइट के नाम से संचालित कर रहा था। गुरूवार को होटल के अंदर शाम के समय विश्वेन्द्र का पंखे से लटका हुआ शव मिला था। जिसकी सूचना विश्वेन्द्र के परिजनों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले में फारेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं थे। शुक्रवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद मृतक विश्वेन्द्र का शव उस...