बरेली, नवम्बर 29 -- सामूहिक विवाह में आवेदन रद्द होने के बाद किसान की हार्ट अटैक से हुई थी मौत शीशगढ़, संवाददाता। सामूहिक विवाह में बेटी की शादी का आवेदन रद्द होने के बाद हार्ट अटैक से मृत किसान का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने युवती की शादी शुक्रवार को बरेली में सामूहिक विवाह में करा दी। गांव पदमी निवासी किसान पूरनलाल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अपनी बेटी की शादी का आवेदन किया था। जांच में प्रशासन ने आवेदन रद्द कर दिया। इसके बाद किसान का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्रशासन ने गलती सुधारकर मृतक पूरनलाल की बेटी छात्रवृत्ति की शादी शुक्रवार को बरेली में सामूहिक विवाह में कराई। परिवार का आरोप था कि आवेदन खारिज होने ...