कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हुए पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी मां-बेटे के शव का रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पैतृक गांव पलरा में दोनों की चिताएं अगल-बगल ही जलाई गई। घटना के बाद से परिवारीजनों के थामे नहीं थम रहे हैं। महेवाघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप शनिवार दोपहर तेज रफ्तार पिकअप ने चित्रकूट दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो में टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी कोल्हुआ निवासी 37 वर्षीय माया देवी व उसके पुत्र 17 वर्षीय अरुण कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दिवंगत माया देवी के पति राजाराम साहू और दूसरे बेटे अनमोहल समेत आठ अन्य घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है। माया तथा अरुण का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव पलरा ले जाया गया। मां-बेटे क...