सहारनपुर, नवम्बर 11 -- भलस्वा ईसापुर निवासी 22 वर्षीय नितिन राणा की लिवर प्रत्यारोपण के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत के बाद सोमवार शाम गांव पहुंचे शव का मंगलवार सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। नितिन के छोटे भाई अंकित राणा ने शव को मुखाग्नि दी। उधर, अपने भाई को लिवर डोनेट करने वाली बहन का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बता दें कि किसान गजेंद्र राणा के बड़ी पुत्री वैशाली के अलावा दो पुत्र नितिन राणा व अंकित राणा है। वैशाली की सरकारी नौकरी लगने के बाद आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हुआ था। 27 नवंबर को वैशाली की शादी होनी है। घर में खुशनुमा माहौल में शादी की तैयारी चल रही थी। तभी अचानक नितिन की बीमारी के बाद हुई मौत ने शादी की खुशियां मातम में बदल दी। भाई नितिन को बचाने में वैशाली ने अपने लिवर का अधिकतम भ...