बिजनौर, अगस्त 11 -- नूरपुर। क्षेत्र के गांव सरकथल में कुए की जहरीली गैस से मौत का शिकार बने तीनो भाइयो का अंतिम संस्कार अमरोहा के तिगरी में गंगा किनारे किया गया। रविवार को गांव सरकथल में नलकूप की जहरीली गैस दो सगे भाइ कशिश तथा तहेरे भाई छत्रपाल की मौत होगयी थी।तीनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिये बिजनौर भेजा गया था। देर रात पोस्टमार्टम के बाद सुबह भोर में तीनों शव गांव सरकथल पहुंचे। सोमवार को बेहद ग़मगीन माहौल शवयात्रा शुरू हुई। बिजनौर गंगा बैराज में गंगा के रौद्र रूप के कारण परिजन ने तीनों भाइयों के शवो का दाह संस्कार अमरोहा जनपद के तिगरी में गंगा किनारे किया गया। तिगरी में मृतक दोनो सगे भाई कशिश व हिमांशु के शव को तहेरे भाई चेतन ने तथा छत्रपाल के शव को विपिन भूरे ने मुखाग्नि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...