बिजनौर, अगस्त 3 -- गुलदार के हमले की शिकार अलका के शव गमगीन माहौल में रामगंगा नदी के तट पर अन्तिम संस्कार कर दिया गया। गुलदार के हमले की शिकार विवाहिता अलका का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शाम उसके घर पहुंचने पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। परिजनों सहित मृतका के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था तथा घटना से आक्रोशित मौके पर मौजूद लोग खासे गुस्साए हुए थे। विवाहिता की मौत के मुद्दे को लेकर विभागीय स्तर पर अलग अलग दावे किए जा रहे हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने विवाहिता की मौत गुलदार के हमले में होने सम्बन्धी पुलिस के दावे को और अधिक मजबूत कर दिया है। शनिवार शाम घटना का निरीक्षण करने के बाद सीओ राजेश सोलंकी द्वारा महिला की मौत गुलदार के हमले में होने की संभावना जताई गई थी। जबकि संबंधित नगीना रेंजर प्रदीप शर्मा द्वारा विवाहिता पर गुलदार के हमले...