मेरठ, दिसम्बर 18 -- मवाना। थाना क्षेत्र के गांव मटोरा में हादसे का शिकार हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान का पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बेटे अभिनव ने पिता को मुखाग्नि दी। मंगलवार को खेत में गेहूं की बुवाई करते समय रोटावेटर मशीन की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार सुबह करीब आठ बजे जब पोस्टमार्टम के बाद जवान का शव गांव मटोरा पहुंचा तो परिजनों समेत ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। गमगीन माहौल में सीआरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार से पूर्व गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी। परिवारवालों का रो रोकर बुरा ह...