मेरठ, नवम्बर 26 -- बहसूमा। सोमवार देर शाम बहसूमा से बटावली गांव जाने के दौरान हुए सड़क हादसे में सिपाही की मौत हो गई थी जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को गमगीन माहौल में सिपाही का अंतिम संस्कार कर दिया। परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बताते चलें कि बटावली गांव निवासी पुलिसकर्मी सचिन यादव पुत्र जयवीर यादव व संविदा लाइनमैन सोनू पुत्र मांगे सोमवार देर शाम बाइक से गांव जा रहे थे। जैसे ही वह किसान दारा सिंह के खेत के सामने पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इसमें दोनों घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था जहां सचिन यादव की उपचार के दौरान मौत होगी। इससे परिजनों के कोहराम मच गया।...