शामली, दिसम्बर 1 -- कांधला के एलम बाईपास तिराहे पर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सर्राफा व्यापारी का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। नगर के मोहल्ला गुंबद निवासी सर्राफा व्यापारी विकास वर्मा उर्फ विक्की की सड़क हादसे में मौत हुई थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के उपरांत दोपहर करीब तीन बजे दिवंगत का शव उनके आवास पर लाया गया। बाद में गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उनकी शव यात्रा में सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि व्यापारी विकास वर्मा की दो बेटियां हैं और एक छोटा बेटा है। वह अकेला कमाने वाला था। उधर, व्यापारी की मौत पर नगर में सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...