आगरा, अप्रैल 3 -- थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव रहनकलां में भाई की साली को गोली मारकर युवक ने भी अपनी जान दे दी थी। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। गमगीन माहौल में युवक व युवती का उनके गांवों में अंतिम संस्कार किया गया। इधर इस मामले में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। बता दें कि टूंडला के रामगढ़ गांव के रहने वाले दीपक ने बुधवार दोपहर अपने भाई की साली ज्योति की उसके गांव रहनकलां पहुंचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दीपक ने खुद को भी गोली मारकर जान दे थी। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। देर रात पोस्टमार्टम के बाद युवक-युवती के शव उनके गांव पहुंचे। बुधवार सुबह रहनकलां में छोटे भाई उमेश ने बहन ज्योति की चिता को मुखाग्नि दी। इधर टूंडला में दीपक का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान दोनों गांवों में सन्नाटा पसरा ...