फिरोजाबाद, जुलाई 26 -- थाना जसराना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार देर रात प्रेमी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बाद में उसी गांव की उसकी प्रेमिका ने गुरुवार की सुबह अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की मानें मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने गुरुवार को दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। युवक और किशोरी के परिजनों ने दोनों के शवों का अलग अलग अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर कुतुकपुर निवासी आकाश 20 वर्ष पुत्र राजेश तथा गांव की भारती 16 वर्ष पुत्री रत्नेश कुमार ने अपने अपने घरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। युवक व किशोरी के फांसी लगाने की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। दोनों के घरों पर काफी संख्या में महिलाएं तथा गांव के लोग एकत्रित हो ...