वाराणसी, जुलाई 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शहीदाने कर्बला की याद में अंजुमन जाफरिया के नेतृत्व में दोषीपुरा में सोमवार को 18 बनी हाशिम का ताबूत निकाला गया। यह मंजर देख अकीदतमंदों की आंखें छलक आईं। दोषीपुरा स्थित अंजुमन जाफरिया इमामबाड़े में 18 बनी हाशिम का ताबूत रखा था। शाम को मगरिब की नमाज के बाद ताबूत की जियारत के लिए लोग उमड़ पड़े। इस दौरान छह महीने के अली असगर का झूला देख सभी गमगीन रहे। मौलाना जहीर अब्बास ने रात करीब 9.30 बजे तकरीर की। उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने इंसानियत और एकता को जिंदा रखने के लिए अपने घर की कुर्बानी पेश कर दी थी। उनकी तकरीर के बाद रात करीब 10 बजे सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा में अंजुमन जाफरिया इमामबाड़ा से एक-एक कर 18 ताबूत निकाले गए। इस दौरान अंजुमन के लोग नौहा, मातम करते चल रहे थे। ताबूत जब बारादार...